मनोरंजन
सूफी नाइट में सुरभि चंदना ने ब्लैक ड्रेस में अपना जलवा बिखेरा

सुरभि चांदना की शादी
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी की रस्में 1 मार्च से शुरू हो गई हैं। कल एक्ट्रेस की मेहंदी और कॉन्सर्ट था. 34 साल की सुरभि चंदना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से आज 2 मार्च 2024 को जयपुर के पास चोमू जिले के चोमू पैलेस होटल में शादी करने जा रही हैं। शादी से पहले इस जोड़े की मेहंदी-संगीत की रस्म हुई. सुरभि चांदना और करण शर्मा ने अपने कॉन्सर्ट में डांस से धमाल मचाने की बजाय एक सूफी नाइट का आयोजन किया.
सोशल मीडिया पर कपल की सूफी नाइट की झलकियां सामने आई हैं. सूफी नाइट में सुरभि और करण ने राहत फतेह अली खान के गाने ‘आफरीन-आफरीन’ पर रोमांटिक डांस किया. वह अपने होने वाले पति करण की बांहों में नशे में धुत्त होकर डांस करती नजर आईं.