आज की ख़बरखेल

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की

T20 World Cup India Squad: टी20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सिलेक्शन कमेटी के चयन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों के नाम जारी कर दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के ऐलान को लेकर क्रिकेट के दीवाने बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

पहले माना जा रहा था कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 1 मई को टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा। क्योंकि 1 मई को टीम का ऐलान करना अनिवार्य था। यह डेडलाइन थी। लेकिन बताया जाता है कि, खिलाड़ियों के चयन को लेकर आज दूसरी मीटिंग के बाद सब फाइनल कर लिया गया। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकार ने अहमदाबाद में सिलेक्शन कमेटी के साथ यह मीटिंग की।

T20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए टीम इंडिया

T20 वर्ल्ड कप-2024 के लिए इंडिया की जो टीम क्रिकेट के मैदान में उतरेगी। वो इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज। वहीं शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है।

यह भी पढ़ें ...  चुनाव के लिये अर्धसैनिक बलों की 11 कंपनियां रहेंगी तैनात चंडीगढ़ में
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button