चंडीगढ़
लड़की ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को गंदे इशारे किए गालियां दीं,
संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के तहत किसानों ने आज (16 फरवरी) सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों की ओर से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की प्रदर्शनकारी किसानों को कोसती और गंदे इशारे करती नजर आ रही हैं.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, तभी एक लड़की कार में आती है, जब किसानों ने उसे रोका तो वह पहले तो किसानों के बीच घुस गई और बाद में गालियां देने लगी. इस मौके पर उसने किसानों को गंदे इशारे भी किए. लड़की ने किसानों को खूब खरी-खोटी सुनाई