
टांडा उड़मुड़। टांडा पुलिस टीमों ने 12 किलो चूरा पोस्त और 30 हजार एमएल अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रमुख टांडा इंस्पेक्टर गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख सुरिंदर लांबा, डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा के दिशा-निर्देशों के तहत नशा विरोधी मुहिम के तहत अड्डा सरां थाना प्रभारी राजेश कुमार और एएसआई अमरजीत सिंह की टीम ने ये गिरफ्तारियां की हैं।
थाना प्रमुख ने बताया कि थानेदार राजेश कुमार की टीम ने गुरप्रीत सिंह काका पुत्र कश्मीर सिंह को 6 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त तथा गुरप्रीत सिंह सोनू पुत्र बख्शिंदर सिंह निवासी क्लोए को 5 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह एफसीआई गोदाम के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर थानेदार अमरजीत सिंह की टीम ने बिजलीघर कॉलोनी टांडा निवासी करनैल चंद पुत्र रतन चंद को 30 हजार एमएल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।