आज की ख़बरहरियाणा

चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना में धुंध की वजह से तीन वाहन भिड़े

 

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उलकाना के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।कार में पीछे से आई गाड़ी भी टकरा गई। कुछ लोग राहत बचाव के लिए पहुंचे तो पीछे से आया ट्रक लोगों पर चढ़ गया। इसके बाद ट्रक भी पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौत बताई जा रही है। कुछ लोग घायल हुए हैं।जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी।कार घन कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठा। कार डिवाइडर पर जा टकराई ,जिसके बाद पलट गई। इस कार के पीछे आ रही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका। उसकी कार भी हादसाग्रस्त कार में जा टकराई। कारों में फंसे घायल लोगों को बचाने के लिए मौके पर आसपास के लोग पहुंचे।लोग कार चालकाें को निकालने का प्रयास कर रह थे। इस दौरान चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक कार ने राहत बचाव के लिए अए लोगों को कुचल दिया। जिसके बाद ट्रक पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत होने की प्राथमिक सूचना है। जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी।जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया।

अग्रोहा में सड़क किनारे तालाब में जा गिरी कार, चालक की मौत
हिसार के अग्रोहा के पास घने कोहरे के चलते एक कार तालाब में जा गिरी। पानी में डूबने से कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

यह भी पढ़ें ...  राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन ने किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद जिले के गांव भोडिया खेड़ा निवासी 53 वर्षीय जीवन राम शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपनी आई 20 कार में सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था। जब गाड़ी गांव सिवानी बोलान के पास पहुंचा तो घने कोहरे के कारण उसे दिखाई नहीं दिया। कार रोड के साथ लगते तालाब में जा गिरी। कार में फंसा रहने तथा पानी में डूबने के कारण जीवन राम की मौत हो गई। देर रात पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद कार को निकाला गया। शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button