महज 11 रुपए में विदेश जाने का टिकट, 28 तक ऑफर

इस समय हवाई जहाज का टिकट बेहद महंगा हो रहा है। लेकिन आप यदि एविएशन कंपनियों के सेल पर ध्यान रखेंगे, तो सस्ते में भी टिकट खरीद सकते हैं। जैसे, अभी वियतनाम की एयरलाइन वियतजेट ने भारतीयों के लिए होली का सेल शुरू किया है। इस अवसर पर भारतीय यात्रियों के लिए वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया सिर्फ 11 रुपए से शुरू हो रहा है। वियतजेट ने अपनी सेवा वाले भारत के सभी शहरों से वियतनाम के शहरों वाले उड़ान पर इस सेल को लागू किया है। इसमें वन-वे इकोनॉमी क्लास का किराया 11 रुपए से शुरू होगा।
हालांकि, सेल में ऑफर किए जा रहे किराए की राशि के ऊपर से टैक्स और हवाई अड्डे का अन्य शुल्क देय होगा। यह सीमित समय का ऑफर अभी से उपलब्ध है और 28 फरवरी तक चलेगा। इस ऑफर के तहत 10 मार्च से 30 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकेगी और यह भारत से वियतनाम के सभी रूट्स पर लागू होगा।
इन शहरों से है फ्लाइट
भारतीय यात्री इस खास ऑफर का लाभ नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, हैदराबाद और बंगलुरु से वियतनाम के प्रमुख शहरों हनोई, वियतनाम की राजधानी हो ची मिन्ह सिटी और डा नांग के लिए उड़ानों पर उठा सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए आपको वियतजेट की आधिकारिक वेबसाइट और वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर जाना होगा। आप इन स्थानों से सेल में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।