देहरिया में ऑफ रोडिंग पर निकले सैलानी

होशियारपुर
होशियारपुर जिले को पर्यटन के नए आयाम देने के उद्देश्य से आयोजित होशियारपुर नेचर फेस्ट-2025 के चौथे दिन का आयोजन विशेष रूप से रोमांचक रहा। मंगलवार वनपाल नार्थ सर्किल डा. संजीव तिवाड़ी ने लाजवंती स्पोट्र्स स्टेडियम से कूकानेट और देहरिया के लिए ऑफ. रोडिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम टांडा पंकज कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान पर्यटकों और रोमांच प्रेमियों ने देहरिया में ट्रैकिंग का अद्भुत अनुभव प्राप्त किया वहीं थाना डैम के सुरम्य और मनमोहक दृश्यों का भी आनंद उठाया। कार्यक्रम में शामिल साहसिक खेल प्रेमियों ने ऑफ. रोडिंग ट्रेल्स का लुत्फ उठाते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया।
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि होशियारपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। यहां के प्राकृतिक संसाधन विशाल वन क्षेत्र और ऐतिहासिक धरोहर इसे एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और वन विभाग मिलकर इसे विश्व स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है कि होशियारपुर को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाया जाए। वनपाल नार्थ सर्कल डा. संजीव तिवाड़ी ने बताया कि होशियारपुर में पंजाब का सबसे बड़ा वन क्षेत्र मौजूद है जो इसे नेचर टूरिज्म के लिए एक आदर्श स्थल बनाता है।