जालंधर।पंजाब में अमृतसर सेक्टर की अटारी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने ड्रोन के जरिए गिराई गई हेरोइन की खेप बराम द करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार कर 540 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट जब्त किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम को अटारी गांव के अंदरूनी इलाके में तस्करी गतिविधियों के बारे में बीएसएफ की खुफिया शाखा द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने दो भारतीय तस्करों को सफलतापूर्वक पकड़ा और संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया।
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान अपराह्न करीब 03:40 बजे, संयुक्त घात दल ने सरकारी हाई स्कूल अटारी, अमृतसर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से गिराए गए प्रतिबंधित सामान की तलाश करते हुए देखा। इसके बाद, घात लगाए गए दल ने संदिग्ध तस्करों को संदिग्ध हेरोइन के एक पैकेट (कुल वजन- 540 ग्राम) के साथ गिरफ्तार कर लिया। मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे और इस पैकेट के साथ एक तांबे का हुक लगा हुआ मिला। दोनों तस्कर अमृतसर के गांव-मोडे और नारायणघर के निवासी हैं। पकड़े गए व्यक्तियों से वर्तमान में पाक स्थित तस्करों के साथ उनके संबंधों की जांच के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।