आज की ख़बरदेश विदेश

US Citizenship: नौजवानों का सपना चकनाचूर, ट्रंप की नई स्कीम से अमरीका हो गया दूर

US Citizenship: अमरीका जाकर पैसा कमाना हर नौजवान का सपना होता है, पर युवाओं के सुनहरे भविष्य पर अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंधेरे की सुरंग खोद दी है। (US Citizenship) 20 जनवरी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं, जिसके चलते कई भारतीय युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए। कई भारतीय, जो कि जमीन बेचकर, कर्ज उठाकर अमरीका में सपनों की सीढिय़ां चढऩे गए थे, उन्हें ट्रंप के एक फैसले ने फटाक से धड़ाम कर दिया। अब ये युवा सपने में भी अमरीका का ख्बाव नहीं देख पा रहे हैं। इस सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक और फैसला लिया है, जिसके चलते अमरीका की नागरिकता (US Citizenship) महंगी हो गई है। यानी कि अब आम आदमी अमरीका जाने की सपने में भी नहीं सोच सकता।

क्या है ट्रंप का नया प्लान
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप एक नई स्कीम लेकर आए हैं, जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी देश का क्यों न हो, उसे अमरीका की नागरिकता लेने के लिए कम से कम 43 से 45 करोड़ खर्चने होंगे। यह स्कीम है गोल्ड कार्ड। यानी कि कोई भी नागरिक अमरीका में 43 से 45 करोड़ का निवेश कर वहां की नागरिकता हासिल कर सकता है, लेकिन इसके लिए शर्तों का जाल है।

यह भी पढ़ें ...  जेजेपी ने अपने दो विधायकों को जल्द अयोग्य घोषित करने की स्पीकर से अपील की

US Citizenship:

क्या हैं शर्तें

  • अमरीका में संबंधित व्यक्ति को 5 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा
  • 5 मिलियन डॉलर, जो कि इंडियन करेंसी में 43 से 45 करोड़ बनते हैं
  • इसके तहत गोल्ड कार्ड मिलेगा, जिसके तहत उसे अमरीका में रहने के साथ-साथ काम करने की परमिशन मिलेगी
  • निवेशक को अमरीका के 10 लोगों को नौकरी देनी होगक्या है गोल्ड कार्ड
    गोल्ड कार्ड, ईबी-5 वीजा का ही रूप है। इसके तहत पहले अमरीका की नागरिकता लेने के लिए 1.20 मिलियन डॉलर का निवेश करना होता था, जो कि इंडियन करेंसी के 9 करोड़ रुपए बनते हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड की स्कीम लांच कर दी है और निवेश को 5 मिलियन डॉलर यानी 43 से 45 करोड़ रुपए कर दिया है, जो कि पहले से पांच गुना ज्यादा है। बता दें कि अमरीका ही नहीं, दुनिया के अन्य देश भी नागरिकता बेचते हैं, जिनमें पुर्तगाल, ग्रीस, यूएई, माल्टा आदि देश शामिल हैं।
यह भी पढ़ें ...  शेख हसीना के तख्तापलट के पीछे महफूज आलम

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button