
तलवाड़ा
ब्लाक हाजीपुर के अंतर्गत पडते गांव सीपरीया मे खुली शराब की अवैध ब्रांचो से परेशान ग्रामीण लोगो ने डीसी व एसएसपी होशियारपुर को एक शिकायत पत्र लिखकर इन्हे बंद करवाने की मांग की गई है। गांव सीपरीया के सरपंच रजनीश डडवाल के सहित गांव के करीब पांच दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित किए गए एक शिकायत पत्र के माध्यम से डीसी होशियारपुर कोमल मित्तल व एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक से मांग की गई कि उनके गांव के बस स्टैंड पर कथित तौर पर गुजरे काफी समय से अवैध रूप से चल रही शराब की अवैध ब्रांचो को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।
डीसी होशियारपुर कोमल मित्तल व एसएसपी होशियारपुर संदीप कुमार मलिक को लिखे शिकायत पत्र मे लिखा है कि गांव सीपरिया के बस अड्डे में कथित तौर पर खुले आम निजी शराब की चल रही ब्रांचो के द्वारा बेखौफ ढंग से शराब की बिक्री के सहित सरेआम ही दस से लेकर 50 रूपए मे शराब का गिलास शराब के शौकीन आर्थिक तौर पर गरीब लोगो को परौसा जा रहा है। इस दौरान बलविंदर कौर, ऊषा रानी, भजनों देवी, जसविंदर कौर, बलवीर कौर, प्रकाश कौर, वचनो देवी, निक्को देवी, सोमा देवी, जीतो देवी, राज कुमारी, महेंद्र कौर, बलवीर कौर, विंदर कौर, रमनदीप कौर, सत्या देवी, विजय कुमार, सोमपाल, सोमराज, धर्मपाल, देवराज व प्रेमचंद आदि ने डीसी होशियारपुर कोमल मित्तल व एसएसपी होशियारपुर विजय कुमार को की शिकायत।