
मोहब्बत तो मोहब्बत होती है, पर शादी के बाद किसी दूसरे मर्द के साथ प्रेम की पींगे बढ़ाना, कैसी मोहब्बत है। फिर भी प्रेम किसी की जान नहीं ले सकता। बिहार में वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में उसकी पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि करहरी गांव निवासी नेहा कुमारी ने प्रेम प्रसंग को लेकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर 20 फरवरी को पति नीतीश कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी थी और शव को कुंआ में फेंक दिया था। बाद में पुलिस ने कुंआ से नीतीश का शव बरामद किया था। इस सिलसिले में नीतीश के पितारघुनाथ साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी नेहा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।