
World Cup Final 2023 : 19 नवंबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (Narender Modi) स्टेडियम में भारतीय टीम यह मैच खेलेगी। सेमीफाइनल 2 के विजेता से भारतीय टीम का फाइनल मैच होना है। फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस के बीच अभी से ही चर्चाओं का माहौल गर्म है।
अहमदाबाद में मैच देखने जाएंगे पीएम मोदी – सूत्रों के हवाले से
◆ भारतीय टीम का बढ़ाएंगे हौसला
◆ 19 तारीख को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा महामुकाबला#iccworldcup2023india | #Ahmedabad | #RohitSharma | #ViratKohli pic.twitter.com/fcAo4vjahv
— News24 (@news24tvchannel) November 16, 2023
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi)वर्ल्ड कप का फाइनल(World Cup Final) मुकाबला देखने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narender Modi) रविवार को यह मैच देखने के लिए अहमदाबाद में उपस्थित होंगे। इससे पहले टीम के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी थी।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें |