अमृतसर
अमृतसर के एक युवक ने सगाई करने के बाद शादी से तीन दिन पहले लडक़ी से शादी करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद अब लडक़ी इनसाफ के लिए उत्तर प्रदेश से अमृतसर पहुंची है और लडक़े के पूरे परिवार पर मामला दर्ज करने और शादी करवाने की मांग कर रही है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की लडक़ी ने बताया कि 12 जून 2024 को उसकी सगाई अमृतसर के कोट खालसा निवासी अजविंदर सिंह के साथ हुई थी, जिसके बाद वह दोनों बहुत बार मिले और उनके जिस्मानी संबंध भी थे। इस दौरान एक बार गर्भवती हो गई थी तो लडक़े ने ही उसे गर्भपात करने के लिए दवाई लाकर दी थी। इतना कुछ होने के बाद अब युवक शादी से इनकार कर रहा है।
लडक़ी ने बताया कि आठ जनवरी 2025 को उसकी शादी थी, लेकिन अब अजविंदर और उसके परिवार वाले शादी से इनकार कर रहे हैं। लडक़ी ने बताया कि उसके पिता दिल के मरीज हैं और यह सहन नहीं पाएंगे। लडक़ी ने बताया कि उसका अब तक 15 लाख का खर्च हो चुका है। लडक़ा विदेश जाने की फिराक में है। उसकी विदेश की फाइल लगी हुई है और अभी फिलहाल घर से उसे फरार किया गया है। लडक़ी ने बताया कि उसकी शादी के लिए रिसॉर्ट बुक किया जा चुका है। सगाई पर भी तकरीबन 6 लाख खर्च किया गया था। वहीं अन्य खर्चे मिलकर 15 लाख खर्च हो चुके हैं। इसीलिए वो चाहते हैं कि सारे परिवार पर मामला दर्ज कराया जाए ।