आज की ख़बरहरियाणा

कुवि के यूआईईटी संस्थान में पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

कुरुक्षेत्र 15 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान में पैनिसिया बॉयोटैक द्वारा पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के डीन इंजीनिरिंग एवं टैक्नॉलॉजी और यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो सुनील ढींगरा ने बताया कि इस पूल कैम्पस ड्राईव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एमएससी बायोटेक, माइक्रो बायोलॉजी के एमएससी के विद्यार्थियों के साथ बीटैक बायोटैक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

पैनिसिया बायोटेक लालडू के प्लांट मुखिया राजेश चोपड़ा के नेतृत्व में क्वालिटी इंश्योरेंस हेड दिव्या ठाकुर, एचआर हेड नीतू प्रभाकर और विपिन शर्मा द्वारा पूल कैम्पस की ड्राइव की तमाम गतिविधियों पर बारीकी से कार्य किया। प्लांट हेड राजेश चोपड़ा ने विद्यार्थियो को कंपनी की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया।

प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया की प्रतिष्ठित कम्पनी में जाने के लिए बड़ा कठिन परिश्रम करना पड़ता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की तीनों विभागों से लगभग 70 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमे लिखित परीक्षा, फेस टू फेस साक्षात्कार, तकनीकी साक्षात्कार की कठिन प्रक्रिया से गुजरते हुए 17 विद्यार्थी सफल हो सके।

यह भी पढ़ें ...  मोगा में पकड़े नशा तस्कर; पुलिस ने आरोपियों से 95 ग्राम हेरोइन, तीन किलो चूरापोस्त किया जब्त

यूआईईटी संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ निखिल कुमार मारीवाला, डॉ. संजीव आहूजा, डॉ. दीपक मलिक ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनी एग्जीक्यूटिव साइंटिफिक के पद पर कार्य करेंगे ! इस अवसर पर डॉ. राजेश दहिया, डॉ. अर्चित शर्मा, हरिकेश पपोसा, विशाल आदि मौजूद रहे।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button