
शिमला के कोटखाई बागी के अरुणोदय शर्मा एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आए। इस बार अरुणोदय प्रतियोगी के रूप में नहीं, बल्कि एक विशेष मेहमान के रूप में शो में शामिल हुए। अब केबीसी के 25 साल पूरे होने के जश्न में शो की टीम ने उन प्रतिभागियों को आमंत्रित किया, जिन्होंने समाज में प्रभावशाली कार्य किया हो।
इसमें अरुणोदय का नाम भी शुमार था। करीब 15 मिनट तक अमिताभ बच्चन और अरुणोदय शर्मा के बीच बातचीत हुई। बता दें कि शो में अरुणोदय शर्मा की एंट्री बेहद शानदार रही। अरुणोदय के बाद अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई। इस दौरान केबीसी में उनके पहले सफर की झलकियां भी दिखाई गईं, जिसने दर्शकों को पुरानी यादों में लौटा दिया। इस दौरान अरुणोदय शर्मा ने हेश्टेग एचबी शब्द को हार्ट बीट के रूप में परिभाषित किया और मुस्कराते अमिताभ बच्चन को सबकी हार्टबीट कहा। उनकी इस मजेदार परिभाषा पर बिग बी भी हंस पड़े और शो के दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। अरुणोदय की माता ममता पॉल शिमला शहर में सीडीपीओ पद पर कार्यरत हैं। पिता जगदीश शर्मा उपायुक्त कार्यालय में जिला कोषागार अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
12.5 लाख रुपए किए थे अपने नाम
29 नवंबर 2021 के एपिसोड में कौन बनेगा करोड़पति-13 की हॉट सीट पर हिमाचल प्रदेश के नौ वर्षीय अरुणोदय शर्मा नजर आए। अरुणोदय ने शानदार खेल दिखाते हुए 12.5 लाख रुपए की राशि जीत ली। केबीसी-13 में यह सप्ताह चिल्ड्रन स्पेशल वीक के रूप में मनाया जा रहा था जिसमें आठ से 15 साल तक के बच्चों ने हॉट सीट पर जगह बनाई। अरुणोदय की मासूमियत ने इस एपिसोड को और भी खास बना दिया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714