पंजाब

बठिंडा में जल्द लगेंगे तीन और सौर ऊर्जा पावर प्लांट

चंडीगढ़, 30 जून: Solar Power Plants: सौर ऊर्जा अपनाकर कृषि क्षेत्र को कार्बन मुक्त बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से बठिंडा जिले में 12 मैगावाट (प्रत्येक संयंत्र 4 मैगावाट) क्षमता के तीन और सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

यह जानकारी साझा करते हुए पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने हाल ही में कृषि बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बठिंडा के गांव तरखाणवाला में 4 मैगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। इस परियोजना से उत्पादित बिजली गांव सेखू स्थित पी.एस.पी.सी.एल को भेजी के ग्रिड/सब स्टेशन को आपूर्ति की जाती है। इस परियोजना से सालाना लगभग 6.65 मिलियन यूनिट बिजली पैदा होगी।

श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि 50 करोड़ की लागत वाली 12 मैगावाट क्षमता की ये अन्य तीन सौर ऊर्जा परियोजनाएं जून 2025 तक चालू होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया कि इन परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए बठिंडा जिले के गांव भागी वांदर, शेरगढ़ और कोठे मालुआणा में पी.एस.पी.सी.एल के 66 के.वी सब-स्टेशनों के पास पंचायत भूमि पट्टे पर ली गई है।

यह भी पढ़ें ...  मोहाली में चलती कार पर बजाए पटाखे, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button