उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई;

Nainital Forest Fire Update: उत्तराखंड के नैनीताल में जंगल में लगी आग भीषण और बेहद विकराल हो गई  है। आग की हद लगातार आगे बढ़ती जा रही है। खबर है कि, आग की लपटें रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच गईं हैं। पिछले करीब 30 घंटों से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

 

आग इतनी भयानक है कि कंट्रोल करने में पसीने छूट हो रहे हैं। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना को बुलाया गया है। साथ ही वन विभाग और स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक टीमें भी आग पर काबू पाने में प्रयासरत हैं।

 

वहीं भारतीय वायु सेना के MI-17 हेलीकॉप्टर आसमान से आग पर पानी बरसा रहे हैं। सेना के हेलीकॉप्टर जंगल की आग को बुझाने के लिए भीमताल झील से पानी भरकर ला रहे हैं। झील में नौकायन पर रोक लगा दी गयी है। बता दें कि रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को जंगल में आग लगाने की कोशिश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें ...  आपसी विवाद में भाई ने भाई को ट्रैक्टर से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button