पंजाब

पंजाब सरकार ने दस आईएएस व 26 पीसीएस अफसर बदले, देखें किसे कहाँ लगाया

चंडीगढ़।

पंजाब सरकार ने मंगलवार को राज्य के दस आईएएस और 26 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इस क्रम में आईएएस अधिकारी दलजीत सिंह मांगट को सचिव लोकपाल के अलावा अतिरिक्त कमीशनर पटियाला डिविजन, सुश्री अमृत कौर गिल को विशेष सचिव एग्रीकल्चर व फार्मर वेलफेयर के अलावा सचिव पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड, कुलवंत सिंह को उपायुक्त मोगा के अलावा अतिरिक्त कमीशनर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मोगा, सेनु दुगगल को उपायुक्त फाजिल्का के अलावा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन अबोहर कमीशनर तैनात किया गया।

 

मनीष कुमार को स्टेट ट्रांसपोर्ट कमीशनर पंजाब के साथ चीफ एडमिनिस्ट्रेटर गमाडा मोहाली, अमनदीप कौर को विशेष सचिव होम अफेयर एंड जस्टिस, आदित्य दाचीवाल को स्थानीय निकाय पटियाला कमीशनर, कमल कुमार गर्ग को प्रबंध निदेशक मिल्क फेड के अलावा अतिरिक्त सचिव फूड सिविल सप्लाई एंड कंज्युमर अफेयर, अंकुर जीत सिंह को एडीशनल डिप्टी कमीशनर पठानकोट के अलावा म्युनिसिपल कमीशनर पठानकोट, सुश्री कंचन को एडिशनल कमीशनर जनरल पटियाला तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें ...  श्री दरबार साहिब लंगर घोटाला मामले में SGPC की बड़ी कार्रवाई हटाए गए 51 कर्मचारी
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button