अब इस दिन बिलासपुर आएंगे नड्डा

Himachal-हरियाणा राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्तता के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और उर्वरक रसायन मंत्री जेपी नड्डा के हिमाचल दौरे के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। अब तीन दिन के बजाय दो दिवसीय दौरा तय हुआ है। तीन अक्तूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है लिहाजा उस दिन शाम तक प्रचार में व्यस्त रहने की वजह से अब चार अक्तूबर को बिलासपुर आने का कार्यक्रम तय हुआ है। जेपी नड्डा पांच अक्तूबर को शिमला रवाना होंगे और उसी दिन सिरमौर जिला के नाहन में प्रस्तावित कार्यक्रम में जाएंगे। टेंटेटिव शेड्यूल के तहत जेपी नड्डा सुबह दस बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और भाषा विभाग के ऑडिटोरियम में प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद नड्डा जिला बार संघ बिलासपुर की इंटेरेक्शन मीटिंग में जाएंगे। इसके बाद धौलरा स्थित बाबा नाहर सिंह बजिया के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर बाद एम्स का विजिट होगा और इस दौरान जेपी नड्डा एम्स प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे। अब तक की प्रगति का रिव्यू करने के साथ ही कुछ विकासात्मक योजनाओं के उदघाटन शिलान्यास भी कर सकते हैं। वहीं, रात के समय नड्डा धौलरा में आयोजित किए जाने वाले शारदोत्सव में शामिल होंगे। नड्डा के दौरे के बारे में सूचना मिलने के बाद जिला भाजपा ने स्वागत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को बिलासपुर जिला पार्टी कार्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें तीनों विधायक रणधीर शर्मा, जेआर कटवाल त्रिलोक जम्वाल के साथ ही पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग और जिला कार्यकारिणी उपस्थित होगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714