आधिकारिक दावा चीन के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत में 90% लोग कोविड पॉजिटिव

चीन का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत हेनान है। इस प्रांत में कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यहां करीब 90 प्रतिशत लोग अब कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
केंद्रीय हेनान प्रांत के स्वास्थ्य आयोग के निदेशक कान क्वानचेंग ने कहा, 6 जनवरी 2023 तक प्रांत की कोविड संक्रमण दर 89.0 प्रतिशत है। प्रांत की आबादी 9.94 करोड़ है। इसका मतलब है कि अधिकारी के अनुसार हेनान में लगभग 8.85 करोड़ लोग अब कोविड पॉजिटिव हो सकते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
दिसंबर के बाद अस्पताल जाने वालों की संख्या हुई कम
कान क्वानचेंग ने कहा कि अस्पताल जाने वाले मरीजों की संख्या दिसंबर के मध्य में चरम पर थी। मगर, इसके बाद अब इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। यह तब हुआ, जब चीन ने अपनी कठोर ‘जीरो-कोविड’ नीति को अचानक हटा लिया, जो महामारी शुरू होने के बाद से थी।
इसमें लॉकडाउन, क्वारंटाइन और सामूहिक परीक्षण शामिल थे। मगर, इसकी वजह से पूरे चीन में जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
लूनर न्यू ईयर के चलते संक्रमण फिर बढ़ने की आशंका
बीजिंग ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य क्वारंटाइन की पाबंदी को भी हटा लिया है और हांगकांग के साथ अपनी सीमा भी खोल दी है। चीन में लाखों लोगों के बड़े शहरों से चीन के ग्रामीण इलाकों की यात्रा करने की उम्मीद है। दरसअल, देश में इस महीने के अंत में लूनर न्यू इयर यानी चंद्र नव वर्ष मनाया जाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
फिर भी संक्रमितों की संख्या कम बता रहा है चीन
इसके साथ देश में संक्रमण बढ़ने की आशंका है क्योंकि आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 34.7 मिलियन लोगों ने घरेलू स्तर पर यात्रा की है, जो पिछले साल की तुलना में एक तिहाई से अधिक है। इसके बावजूद पिछले हफ्ते आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया था कि चीन द्वारा कोविड प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से सिर्फ एक लाख 20 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, इसकी वजह से सिर्फ 30 लोगों की मौत हुई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714