
कुरुक्षेत्र, 4 जुलाई। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में कुवि के संकाय सदस्य, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी एक साल में 75 हजार पेड़ रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान के लिए आज विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा करेंगे। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रातः 10.30 बजे कार्यक्रम का स्थान आईआईएचएस ग्राउंड की पार्किंग के पास होगा जिसमें कुलपति, कुलसचिव, डीन बिल्डिंग, ब्लॉक, परीक्षा ब्लॉक और डीवाईसीए, डॉ. बीआर अंबेडकर अध्ययन केंद्र का स्टाफ व कुटा और कुंटिया के प्रतिनिधि वृक्षारोपण अभियान में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के प्रभारी कुवि के वित्त अधिकारी तथा परीक्षा नियंत्रक-1 होंगे। इसके बाद प्रातः 10.45 बजे यूआईईटी मैकेनिकल ब्लॉक की पार्किंग की ओर पौधारोपण का कार्यक्रम स्थल होगा जिसमें यूआईईटी, आईआईएचएस, आईटीटीआर व यूटीडी के सभी शैक्षणिक और गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। यहां के प्रभारी यूआईईटी संस्थान के निदेशक होंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि प्रातः 10.55 बजे भीम भवन छात्रावास के सामने पौधारोपण कार्यक्रम होगा जिसमें सीडीओई, यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, स्पोर्ट्स तथा संस्थानों के कर्मचारी भागीदारी करेंगे जिसके प्रभारी खेल निदेशक होंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रातः 11.10 बजे गर्ल्स हॉस्टल (कॉमन रूम) के पास पौधारोपण का स्थल होगा जिसमें मुख्य वार्डन (लड़कियाँ) और मुख्य वार्डन (लड़के) छात्रावासों के वार्डन और सहायक कर्मचारी भागीदारी करेंगे जहां कार्यक्रम चीफ वार्डन(गर्ल्स) तथा चीफ वार्डन(ब्याज) की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक कदम से जहां पर्यावरण संरक्षित होगा वहीं पर दूसरी ओर छात्रों का प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति लगाव बढेगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714