दिवाली-छठ पर सीएम योगी का पूरे यूपी को तोहफा, 18 दिन 24 घंटे रहेगी बिजली

लखनऊ-प्रदेशवासियों को 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनजर प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 19 दिनों तक शहरवासियों के साथ ही ग्रामीणों को भी बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा।
गुरुवार को प्रदेशस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा से लेकर 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखने के निर्देश दिए। योगी ने हिदायत दी कि उल्लास और उमंग के इस अवसर पर सभी को 24 घंटे अनवरत बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पावर कारपोरेशन को तैयारी करने के निर्देश दिए। पूर्व में दीपावली के मौके पर चार-पांच दिन ही प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाता रहा है, यह पहली बार 19 दिनों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।
माना जा रहा है कि चूंकि इस बार त्योहारों के साथ ही प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं इसीलिए 15 नवंबर तक राज्य को बिजली कटौती से मुक्त रखने की बात कही गई है। विदित हो कि उपचुनाव वाली सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में महानगर से लेकर जिला व मंडल मुख्यालय ही बिजली कटौती से मुक्त हैं। तहसील व नगर पंचायत वाले क्षेत्रों में 21.30 घंटे, बुंदेलखंड क्षेत्र में 20 घंटे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे ही बिजली आपूर्ति का शेड्यूल है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714