
नई दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन (आईटीयू) की विश्व टेलीकॉम मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) 2024 में डिजिटल टेक्नोलॉजी के ग्लोबल फ्रेमवर्क का ग्लोबल गाइडलाइंस बनाने का मंगलवार को आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्विक संस्थान को ग्लोबल गवर्नेंस के लिए इसके महत्त्व को स्वीकारना होगा और टेक्नोलॉजी के लिए वैश्विक स्तर पर क्या करें और क्या न करें की सूची बनानी होगी। श्री मोदी ने यहां आईटीयू डब्ल्यूटीएसए 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के आठवें संस्करण का शुभारंभ करते हुए कहा कि देश के तकनीकी इनोवेशन को लेकर कई बातें कहीं।
उन्होंने डाटा की कॉस्ट कम करने को लेकर कहा कि भारत इस क्षेत्र में पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा और ग्लोबल डिजिटल वल्र्ड की कॉस्ट कम करने को लेकर सारी दुनिया भारत से सीख सकती है। भारत में प्रति गीगाबाइट डाटा की कीमत केवल 12 सेंट (करीब 0.06 पैसे) है, जो सबसे कम है। पीएम मोदी ने कहा कि 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स और 95 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के साथ वल्र्ड टेलिकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (डब्ल्यूटीएसए) और आईएमसी का साथ इस आयोजन को मिलकर होस्ट करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत में लाखों यूजर्स के लिए डाटा का सस्ता होना जानकारी, सेवाओं और मौकों के नए दरवाजे खोलता है। पीएम ने कहा कि कई देश डाटा के लिए 10 से 12 गुना तक चार्ज करते हैं, लेकिन भारत में लगातार कोशिश करते हुए कनेक्टिविटी को सस्ता रखा है, जिससे सबको इसका एक्सेस मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत का एक ही लक्ष्य है- दुनिया को जोडऩा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714