मशहूर गीतकार चतर सिंह परवाना का निधन हो गया

मशहूर गीतकार चतर सिंह परवाना का निधन
मशहूर गीतकार चतर सिंह परवाना का आज सुबह सात बजे निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार इसकी पुष्टि टब्बी बनाने वाले गुरुमीत सिंह सेखे (बरूंडी) और मास्टर बलतेज सिंह सरां (पखोवाल) ने की है। बता दें कि वह फिलहाल बरनहारा गांव में अपने बेटे के साथ रह रहे थे. उनके 2 बेटे और 3 बेटियां हैं।
उन्होंने ‘मित्रां दे ट्यूबवेल ते लीदे’, ‘मित्रां दे चाल्या ट्रक नी’, ‘दमादम मस्त कलंदर’ आदि जैसे कई मशहूर गाने लिखे हैं। मशहूर गीतकार चतर सिंह परवाना का निधन
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में चतर सिंह परवाना एक ऐसा नाम है, जिनके गाने 1980 से लेकर 2000 तक शायद ही कोई ऐसा गायक हो, जिसने
हजारों गाने न लिखे हों और अपनी बेटी और दामाद के साथ किराए के मकान में रहकर गायकी में भी महारत हासिल न की हो। कानून, 80 वर्ष से अधिक की उम्र में परवाना को अपना एकमात्र गाना याद था, लेकिन उनका केहरा गाना किस गायक ने गाया था, यह भी उन्हें
केवल पंजाबी में याद था, नहीं, चतर सिंह परवाना द्वारा कई हिंदी गाने लिखे गए थे जो हिंदी में सुने गए थे फ़िल्में मशहूर गीतकार चतर सिंह परवाना का निधन।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714