मशहूर फिल्म प्रोडयूसर का निधन, सनी देओल की ‘द हीरो’ समेत कई फिल्मों से जुड़ा था नाम
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। सोमवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। धीरजलाल शाह के भाई हंसमुख शाह ने जानकारी दी कि मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, जहां 11 मार्च को उन्होंने दम तोड़ दिया।
हंसमुख शाह ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में धीरजलाल शाह के निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर को कोविड हुआ था, जिसके बाद उनके शरीर के बाकी अंगों में दिक्कत शुरू होने लगी और हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।
20 दिनों में बिगड़ी हालत
धीरजलाल शाह के भाई ने कहा, “उन्हें कोविड था, जिसके बाद उनके फेफड़ों में समस्या हो गई। पिछले 20 दिनों में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और हमें उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। उनकी किडनी और दिल पर भी असर पड़ा, जिसके चलते मल्टी ऑर्गन फेलियर हो गया।”
अनिल शर्मा ने जताया शोक
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने धीरजलाल शाह के निधन पर शोक जताया। ईटाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “वो न केवल एक अच्छे निर्माता थे, बल्कि एक बहुत ही प्यारे इंसान थे। उन्होंने वीडियो की एक ऐसी दुनिया बनाई थी जो एक तरह से क्रांतिकारी थी। वो हमें याद आएंगे।”