पंजाब
मोहाली में बाउंसर का मर्डर; कार में आए हमलावरों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां
Mohali Bouncer Murder: चंडीगढ़ के नजदीक स्थित मोहाली में दिनदहाड़े गोलियां चलीं हैं और एक क्लब बाउंसर को मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जाता है कि, मोहाली के खरड़ इलाके में यह सनसनीखेज वारदात हुई। हमले में मारे गए बाउंसर की पहचान 26 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है।
कार में आए हमलावरों ने दिनदहाड़े बरसाईं गोलियां
जानकारी के अनुसार, यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है। बताया जाता है कि, हमलावर कार में सवार होकर आए थे, उन्होने मनीष की रेकी कर रखी थी और मौका पाते हुए मनीष पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल और कार्रवाई कर रही है। वहीं इलाके में सनसनी का माहौल है। लोग दहशत में हैं।