खूब झमाझम बरसे बादल, मौसम कर दिया सुहाना

चंडीगढ़I चंडीगढ़ में कई दिनों की गर्मी के बाद अचानक मंगलवार की रात मौसम बदला गया। पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। लोगों को गर्मी से जबरदस्त राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। अधिक तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री रहा है। मंगलवार को सुबह हालांकि तेज धूप खिली लेकिन थोड़ी देर बादल भी छाए रहे। हालांकि विभाग की ओर से किसी तरह का कोई अलर्ट तो नहीं है लेकिन कुछ जगह बारिश की संभावना है। ट्राइसिटी के पंचकूला और मोहाली में भी यही हालात हैं। दोनों इलाकों में सोमवार-मंगलवार की रात बारिश हुई है।
एक घंटे में हुई 21.3 एमएम बारिश
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मौसम विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में मौसम बदला है और मानसून एक्टिव हुआ है। ऐसे में एक दिन में 21.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह बारिश एक घंटे में हुई है। जबकि चंडीगढ़ मौसम विभाग की चंडीगढ़ एयरपोर्ट ऑबजर्वेटरी में 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी मानसून सीजन में होने वाली बारिश से कम बादल बरसे हैं। एक जून से लेकर अब तक इस इलाके में 545.8 एमएम बारिश होती है लेकिन यहां पर 22.2 एमएम कम बारिश दर्ज की गई है। जबकि मोहाली और पंचकूला में देर रात में भी बारिश हुई। जिसकी डिटेल मौसम विभाग की तरफ से जारी की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714