आज की ख़बरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के नेता पर भड़के केजरीवाल; उसने तस्वीर पोस्ट कर लिख दी थी यह बात, दिल्ली सीएम ने फिर कुछ ऐसे समझाया

Kejriwal Reply To Pakistani Leader: लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण में आज दिल्ली की कुल 7 सीटों पर वोटिंग की गई। इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ वोट डालने गए। वहीं वोट डालने के बाद केजरीवाल ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। जिसमें वह परिवार के सदस्यों के साथ उंगली पर चुनावी स्याही का निशान दिखाते हुए नजर आए।

वहीं तस्वीर के साथ केजरीवाल ने लिखा- मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं आ पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएं।

 

केजरीवाल ने यह तस्वीर पोस्ट ही की थी कि, कुछ देर बाद पाकिस्तान के एक नेता चौधरी फ़वाद हुसैन ने उनकी तस्वीर कैप्शन के साथ ट्विटर पर रीपोस्ट कर दी और कहा- “शांति और सद्भावना नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करे”। बस इसके बाद फिर क्या था। अरविंद केजरीवाल भारतीय मामलों में दखल देने के चलते पाकिस्तानी नेता पर भड़क गए और जवाबी कार्रवाई करते हुए फ़वाद हुसैन से कह दिया- “आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। आप अपने देश को संभालिये”

यह भी पढ़ें ...  भोजपुरी गायक समर सिंह गिरफ्तार: आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, क्राइम ब्रांच ने दबोचा
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button