
आदमपुर विधानसभा हलके से कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली के भांजे सनी की कुछ युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आदमपुर के गांव ब्यास के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। विधायक का भांजा सन्नी गांव ब्यास में मौजूद था। उसकी कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। थाना आदमपुर की पुलिस मामले की जांच कर ही है। विधायक ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को जिम्मेदार को ठहराया। साथ ही जालंधर के जिला पुलिस प्रमुख से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल बैट भी बरामद हुआ है।
युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ पुलिस ने विधायक के भांजे के साथ मौजूद रहे दो अन्य युवकों से पूछताछ की। उन्होंने बताया है कि वारदात को 8 युवकों ने अंजाम दिया है। जालंधर देहात के जिला पुलिस प्रमुख हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया है कि मंगलवार रात को सभी आरोपी और पीडि़त युवक एक ही ठेके पर बैठकर शराब पी रहे थे। ये लोग एक-दूसरे को जानते नहीं थे। उन्होंने बताया है कि सन्नी और वे एक टेबल पर बैठे थे। वहीं, सारे आरोपी दूसरी टेबल पर बैठे थे। इसी दौरान सन्नी उठकर आरोपियों की टेबल पर जा बैठा। वहां उन लोगों की कुछ बातचीत हुई। पीडि़त युवक बताते हैं कि आरोपियों ने सन्नी को एक पैग भी लगवाया। इसके कुछ देर बाद सन्नी के मोबाइल पर कॉल आई तो सन्नी किसी को गालियां देने लगा। इतने में आरोपियों को लगा कि सन्नी उन्हें गालियां दे रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714