
मार्च के दूसरे हफ्ते में पेश होने वाले बजट की तैयारियों में हरियाणा सरकार जोर शोर से जुटी हुई है। सात मार्च से बजट सत्र शुरू हो रहा है। बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ हो, इसके लिए मुख्यमंत्री खुद से अलग-अलग वर्गों से मिलकर बातचीत कर रहे हैं। अब इसी क्रम में वह तीन व चार मार्च को पंचकूला में मंत्री और विधायकों से विचार-विमर्श करेंगे और उनके सुझावों को बजट में शामिल करेंगे। बताया जा रहा है कि बजट दस व 11 मार्च को पेश किया जा सकता है। वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री का यह पहला बजट होगा।
मुख्यमंत्री अब तक आधा दर्जन से ज्यादा अलग-अलग जिलों में जाकर उद्योगपति, स्टार्टअप उद्यमी, महिलाएं और किसान संगठनों से बैठक कर चुके हैं। मुख्य सचिव व वित्त सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया, बजट 70 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है। राज्य सरकार ने पूरी कोशिश है कि बजट सबकी संतुष्टि वाला बने। इसके लिए जो भी अच्छे सुझाव आए थे, उन्हें शामिल किया गया है। 30 फीसदी बजट सात मार्च से पहले तैयार कर लिया जाएगा। अब पंचकूला में तीन व चार मार्च को मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के मंत्रियों व विधायकों से बजट को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने संकेत दिए हैं कि बजट में इंडस्ट्री में निवेश, युवाओं में कौशल, सामाजिक सुरक्षा जैसे विषय शामिल किए गए हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हरियाणा सरकार ने बजट के लिए विभिन्न हितधारकों से सुझाव आमंत्रित करने के लिए छह साल पहले प्री बजट परामर्श कार्यक्रम शुरू किया गया था। अब तक विभिन्न वर्गों से प्राप्त लगभग 400 सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। सुझावों के आधार पर ही कई कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। इनमें से एक कार्यक्रम सुपर 100 भी बजट के माध्यम से सुझाव मिला था, जिसे सरकार ने लागू भी किया और इसके लाभ होनहार विद्यार्थियों को मिल रहे हैं। हरियाणा सरकार ने इस बार आम लोगों से सीधे सुझाव भी मांगे थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714