आज की ख़बरआर्थिक

Xiaomi ने लांच की Buds 5 Pro सीरीज, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली। Xiaomi ने Buds 5 Pro सीरीज को लांच कर दिया है। ये ईयरबड पहले ड्यूल-एम्प्लीफायर ट्रिपल-ड्राइवर एकोस्टिक सिस्टम से लैस हैं, जिससे बिना किसी रुकावट बेहतर साउंड मिलता है। Xiaomi Buds 5 Pro की कीमत 1,299 युआन (लगभग 15,555 रुपए) है, जबकि वाई-फाई वर्जन की कीमत 1,499 युआन (लगभग 18,002 रुपए) है। Xiaomi Buds 5 Pro में एक कोएक्सियल ट्रिपल-ड्राइवर सेटअप है, जिसमें 11 मिमी ड्यूल-मैग्नेटिक डायनेमिक ड्राइवर और एक प्लेनर डायाफ्राम यूनिट शामिल है। ईयरबड्स क्वालकॉम के aptX लॉसलेस कोडेक का सपोर्ट करते हैं, जो 2.1Mbps तक की स्पीड पर 48kHz/24-बिट हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिट करते हैं। Xiaomi ने हरमन ट्यूनिंग से भी लैस किया है, जिसमें ऑप्टिमाइज सुनने के अनुभव के लिए एक स्पेशल हरमन मास्टर साउंड प्रोफाइल शामिल है।

वाई-फाई वर्जन नेक्स्ट जनरेशन के वाई-फाई ऑडियो ट्रांसमिशन से लैस हैं। नॉयज कंट्रोल के लिए बड्स 5 प्रो 55dB अल्ट्रा-वाइडबैंड एडेप्टिव नॉयज कैंसलेशन के साथ आता है, जो 5kHz रेंज को कवर करता है। ईयरबड्स में 3-माइक एआई नॉयज रिडक्शन सिस्टम भी इंटीग्रेट करता है, जो क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए 100db तक बैकग्राउंड नॉयज को कम करता है। Buds 5 Pro एक इंडीपेंडेट स्पेटियल ऑडियो सिस्टम से लैस है, जिसमें डायनेमिक हेड-ट्रैकिंग शामिल है, जो 360-डिग्री इमर्सिव साउंड फील्ड बनाता है। ईयरबड पर्सनलाइज्ड स्पेटियल ऑडियो कैलिब्रेशन का भी सपोर्ट करते हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Buds 5 Pro में टाइप सी चार्जिंग केस दिया गया है। स्टैंडर्ड ब्लूटूथ वर्जन 53mAh प्रति ईयरबड बैटरी से लैस है, जबकि चार्जिंग केस में 570mAh की बैटरी दी गई है। यह एक बार चार्ज होकर 8 घंटे और केस के साथ 40 घंटे तक चलता है। वहीं वाई-फाई एडिशन 64mAh प्रति ईयरबड बैटरी से लैस है, जबकि चार्जिंग केस में 570mAh की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी और चार्जिंग के साथ 40 घंटे तक बैटरी चलती है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button