
डेराबस्सी के निकटवर्ती गांव मुकंदपुर में शुक्रवार रात दो गुटों में अवैध माइनिंग को लेकर खूनी झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों के छह से अधिक युवक घायल हो गए। दोनों पक्ष में पहले गांव में झगड़ा हुआ, जिसके बाद घायलों को डेराबस्सी सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में भी देर रात को दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई और अस्पताल में मौजूद सभी उपकरण भी तोड़ दिए गए। मारपीट इतनी भीषण थी कि लोगों के दिल दहल गए और काफी देर तक दोनों पक्ष खुलेआम एक दूसरे के सिर पर वार करते नजर आए, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। सरकारी अस्पताल में हुए खूनी हमले से अस्पताल स्टाफ के साथ साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सिविल अस्पताल में मारपीट के दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों के बीच भगदड़ मच गई और डॉक्टर अपने केबिनों में बंद हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।
जानकारी अनुसार मुकंदपुर गांव में खनन को लेकर शुक्रवार को सरपंच सुमन के पति मिंटा व कांग्रेस नेता हनी पंडित दो गुटों में कहासुनी हो गई। हालांकि दोनों पक्ष में पहले से ही कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर तकरार चली आ रही थी। बीते दिवस एक गुट की ओर से कांग्रेस हलका प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों के पुत्र उदयवीर सिंह ढिल्लों गांव पहुंचे और अवैध खनन का आरोप लगाने वाले पक्ष का समर्थन किया। इसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट हो गईए जिसमें चार लोग घायल हो गए। जब उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया तो दूसरे पक्ष के लोग भी ईलाज के लिए वहां आ गए और दोनों ने तैश में आकर एक दूसरे पर हमला कर दिया। उन्होंने अस्पताल में पड़ी वस्तुओं से एक.दूसरे पर हिंसक हमला किया। इसमें 6 से 7 लोग गम्भीर घायल हो गए। इस संबंध में जब मोहाली जिले के एसएसपी दीपक पारीक समेत डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने डेराबस्सी अस्पताल का दौरा किया तो उन्होंने बताया कि करीब दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714