
पाकिस्तान इस वक्त चौतरफा मुश्किलों से घिरा है, जहां एक तरफ बलूचिस्तान में अस्थिरता है, तो दूसरी तरफ उसका सिंध प्रांत भी जल रहा है। सिंध में लोग विवादित छह-नहर प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं। इसी प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के नौशहरो फिरोज जिले में स्थित आवास पर धावा बोल दिया और आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने संपत्ति की तोडफ़ोड़ की और घर के सामान को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गाड्र्स को भी पीटा। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाई-वे के पास मोरो शहर में स्थित मंत्री के आवास को निशाना बनाया और पास में खड़े दो ट्रेलरों को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और एक डीएसपी और छह अन्य पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा तब भडक़ी जब पुलिस ने सिंधु नदी पर नई नहरों के प्रस्तावित निर्माण के खिलाफ सिंध सबा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को तितर-बितर करने करने के लिए लाठी भांजनी शुरू कर दी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मोरो बाईपास रोड को जाम कर दिया था। सिंध प्रांत में लंबे वक्त से पानी को लेकर संघर्ष चल रहा है। दरअसल पाकिस्तान की सरकार का प्रोजेक्ट है कि छह नहरें सिंध नदी पर बनाई जाएं। इन नहरों के जरिए चोलिस्तान में सिंचाई की व्यवस्था मजबूत करने का प्रयास है। इसी को लेकर पीपीपी और शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के बीच भी तनाव है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714