Dharmendra: बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र का निधन, फिल्म जगत में छाया मातम

चंडीगढ़। लंबे समय से बीमार चल रहे बॉलीवुड के ही मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। उन्होंने 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। दुखद यह है कि आठ दिसंबर को उनका जन्मदिन था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौैड़ गई है। हालांकि उनके निधन पर परिवार से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन न्यूज एजेंसियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां धर्मेंद्र के घर पहुंच रही हैं, वहीं बालीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा है कि बालीवुड में एक युग का अंत हो गया है।
धर्मेंद ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया है और 85 से ज्यादा फिल्में सुपरहिट रहीं। शौले में उनका वीरू का किरदार आज भी लोगों की जुबां पर है। धर्मेंद्र के निधन से देओल परिवार समेत पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद घर पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब उनके निधन की खबर सामने आई है। प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714