
ज़ीरकपुर-बलटाना के विकास नगर में पानी की कमी को लेकर आज लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साएं लोगों ने आज खाली कंटेनर लेकर सडक़ जाम कर दी और सडक़ पर बैठकर नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और जाम खत्म करवाया। लोगों ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अपना संघर्ष तेज करेंगे। प्रदर्शन कर रहे कॉलोनी के लोगों ने कहा कि हाल ही में उनकी कॉलोनी में सीवरेज पाइपलाइन की खुदाई के दौरान पानी की पाइपलाइन टूट गई थी। इस वजह से उनकी कॉलोनी समेत आस.पास की कई कॉलोनियों में पानी की कमी हो गई। उन्होंने कहा कि यह समस्या चार दिन से चल रही है। सीवरेज बोर्ड के अधिकारी हर दिन समस्या का समाधान करने का भरोसा दे रहे हैंए लेकिन चार दिन से हालात जस के तस हैं।
इससे परेशान होकर लोगों ने आज दोपहर करीब एक घंटे तक पंचकूला-कालका हाईवे के किनारे सर्विस रोड को जाम करके नगर परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सर्विस लेन पर और कुछ देर बाद हाई-वे पर भी बड़ा जाम लग गया। मुख्य पंचकूला-शिमला हाई-वे पर जाम के कारण गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अपना विरोध जताते हुए लोगों ने कहा कि पानी की कमी के कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। उन्हें बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पानी की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें महंगे प्राइवेट पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, जो एक बड़ा आर्थिक बोझ बन गया है। पानी की इस कमी का असर घर के सभी कामों और कारोबार पर पड़ रहा है। इस बारे में बात करते हुए नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर रवनीत सिंह ने कहा कि टूटी हुई पाइप को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की पाइप में पहले से मजबूत और बड़ी लाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्या जल्द ही हल हो जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714