
नई दिल्ली। अगर आप बीएसएनएल के उपभोक्ता हैं और नेटवर्क से परेशान रहते हंै। ऐन मौके पर कॉल नहीं हो पाती है, तो कोई टेंशन नहीं। बीएसएनएल अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसी सर्विस लाया है, जिससे नेटवर्क न होने पर भी कॉल की जा सकेगी। अकसर देखा गया है कि हम कभी एक ऐसी जगह होते हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क ढंग से काम नहीं कर पाता या किसी वजह से नेटवर्क टूट जाता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बीएसएनएल ने नई सर्विस लांच की है, जिसे वॉयस ओवर वाई-फाई नाम दिया गया है।
इस सर्विस से यूजर्स को बेहतरीन कनेक्टिविट मिलेगी। कंपनी ने अब तक यह सुविधा शुरू नहीं की थी, जिसे अब नए साल पर शुरू कर दिया गया है। इस सर्विस के जरिए उपभोक्ता वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर कॉल कर सकते हैं। साथ ही मैसेज भी भेज सकते हैं। यह सर्विस आईएमएस प्लेटफॉर्म बेस्ड है, जो मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के बीच बेहतरीन काम करती है। बड़ी बात यह है कि यह सर्विस पाने की लिए न तो कोई शुल्क देना होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कैसे एक्टिव करें सर्विस
- सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं
- नेटवर्क या कनेक्टिविटी ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर वाई-फाई कॉलिंग आप्शन ऑन करें
- नोट—इस फीचर के लिए मोबाइल का वाई-फाई से कनेक्ट होना जरूरी है
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714