आज की ख़बर
आप सरकार ने महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने की की घोषणा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की हर महिला को 1000 रुपये देगी.18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे . मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए बड़ा ऐलान किया है.
आतिशी मार्लेना ने इसका ऐलान करते हुए कहा, ‘रामराज का अगला सिद्धांत महिलाओं की सुरक्षा है. एक महिला होने के नाते मुझे महिलाओं की जरूरतों को सबसे आगे रखने पर गर्व है। चाहे बिजली और पानी का बिल हो, मोहल्ला क्लीनिक हो, या बुजुर्ग महिलाओं को तीर्थयात्रा पर भेजना हो… हमने महिलाओं को 2014 और 2024 की तुलना में बेहतर जीवन देने की कोशिश की है।