चंडीगढ़
दिल्ली एमसीडी में “आप” की जीत के जश्न में डूबे चंडीगढ़ में आप कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है जिसको लेकर चंडीगढ़ आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भी सेक्टर 20 पार्टी आफिस में जश्न मनाया गया और लड्डू बांटे गए। इस दौरान पार्टी के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा और अध्यक्ष प्रेम गर्ग भी उपस्थित थे। और ढोल की थाप पर नाचते हुए नजर आए।
पार्टी के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि यह बहुत शानदार जीत है कि इस जीत ने साफ किया है कि अब दिल्ली एमसीडी पर भी आप पार्टी का कब्जा हुआ है और दिल्ली एमसीडी में 15 सालों से भाजपा काबिज थी लेकिन इस जीत ने अब आप पार्टी की डबल इंजन की सरकार चुनी है दिल्ली में सरकार भी आप पार्टी की है औऱ एमसीडी में भी अब आप पार्टी का कब्जा है अब दिल्ली से भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से खत्म होगा।