शहीद अमृतपाल के परिवार को पंजाब सरकार की नीति के अनुसार एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी: मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 14 अक्तूबर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति के अनुसार शहीद सैनिक अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवज़ा देगी।
यहाँ जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के शहीदों के प्रति केंद्र चाहे कोई भी नीति अपनाए परन्तु हमारी सरकार ऐसे पंजाब के शूरवीर पुत्रों के परिवारों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार शहीद अमृतपाल सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह चैक जल्द ही पीडि़त परिवार को सौंप दिया जायेगा।
आज शहीद #अग्निवीर #अमृतपाल_सिंह का #पार्थिव_शरीर उनके गांव #कोटली_कलां आया, जिसे 2 फ़ौजी भाई प्राइवेट एंबुलेन्स से छोड़कर गए! जब ग्रामीणों ने पूछा तो उन्होंने बताया कि #केंद्र_सरकार की नई नीति के तहत अग्निवीर को #शहीद_का_दर्जा नहीं दिया गया है, इसलिए सलामी नहीं दी जाएंगी! 1/2 pic.twitter.com/84qaVh6QlT
— Satyapal Malik 🇮🇳 (@SatyapalmalikG) October 14, 2023
मुख्यमंत्री ने देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता को बरकरार रखने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले इस शहीद के परिवार के साथ सौतेली माँ वाला सुलूक करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से ग़ैर-वाजिब है और इस पंजाब के पुत्र की शहादत का निरादर करना अति-निंदनीय है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष उठाएंगे।