मनोरंजन

अतीक अशरफ हत्याकांड : एटीएस के सवालों पर शूटरों के माथे पर आया पसीना

छह दिनों से पुलिस को अपनी बातों में गोल-गोल घुमा रहे तीनों शूटरों की उस समय सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई, जब एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड(एटीएस) अफसराें ने उनसे सवाल दागने शुरू किए। पांच सदस्यीय टीम ने असलहों के बाबत शूटरों से एक के बाद एक कई सवाल पूछे। तीन घंटे तक चली पूछताछ के दौरान शूटरों के माथे पर पसीना आ गया।

अतीक-अशरफ हत्याकांड में तुर्किए में बने असलहों के इस्तेमाल के बाद इस बात की भी जांच शुरू हो गई है कि कहीं इस मामले का या शूटरों का कोई अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तो नहीं है। एटीएस इसी को लेकर पड़ताल कर रही है। शुक्रवार को एटीएस की पांच सदस्यीय टीम ने तीनों शूटरों से पुलिस लाइन में पूछताछ शुरू की। करीब 11 बजे से सवाल दागने का सिलसिला शुरू हुआ।

पहले तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गई और बाद में उन्हें साथ बैठाकर भी सवाल किए गए। सूत्रों के मुताबिक, एटीएस अफसरों ने पहले शूटरों से पूछा कि उन्हें तुर्किए में बनी पिस्टल कहां से मिली। इसके बाद सवाल दागा कि आखिर इन अत्याधुनिक असलहों को चलाने की ट्रेनिंग कहां से मिली। सूत्रों का कहना है कि हत्या के बाद से बेफिक्र नजर आने वाले शूटरों ने एटीएस के सवालों पर पसीना छोड़ दिया। करीब दो बजे तक विस्तृत पूछताछ के बाद टीम वापस चली गई।a

यह भी पढ़ें ...  Wolf Motion Poster Out: 'वॉल्फ' का मोशन पोस्टर जारी, दमदार लुक में नजर आए प्रभुदेवा

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button