उत्तर प्रदेश

आजम खान सीओ सिटी को दिला रहे थे एहसान की याद, तभी मिला ऐसा जवाब और हो गई गजब की…

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के तेवर पहले जैसे ही हैं। शनिवार को वह रामपुर में सीओ सिटी अनुज चौधरी से उलझ गए। आजम खान ने अखिलेश का एहसान याद दिलाया तो सीओ सिटी (CO City Anuj Kumar Chaudhary) ने पलटकर जवाब देते हुए कहा, कि ‘एहसान कैसा हम पहलवान थे।

शनिवार को जिस समय यह घटना घटी उस समय आजम खान (Azam Khan) सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिलने जा रहा था। इस दौरान बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी (CO City Anuj Kumar Chaudhary) ने काफिले को रोकते हुए कहा, 27 आदमी जाएंगे बस। यह बात आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम से हो रही थी।

मामला तूल पकड़ता देख आजम खान (Azam Khan) अपनी कार से नीचे उतरे और कुर्सी पर बैठे सीओ स‍िटी अनुज चौधरी (CO City Anuj Kumar Chaudhary)और शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह के पास पहुंचे। इसी बीच आजम खान ने उनसे कहा, अच्‍छी पर्सनैलिटी है।’ अनुज चौधरी पहलवान रहे हैं और अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित भी हैं।

यह भी पढ़ें ...  दिवाली पर अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कितने लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या!

इसके बाद आजम खान ने तंज कसते हुए कहा, Akhilesh Yadav का एहसान याद है? इस पर सीओ सिटी अनुज चौधरी (CO City Anuj Kumar Chaudhary) ने जवाब देते हुए कह दिया,एहसान किस बात का। हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के एहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता।’ आजम खान (Azam Khan) जवाब में बस इतना ही बोले, ‘हम अपने बड़ों का एहसान मानते हैं।’ इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।

Wrestler’s Protest : महिला पहलवानों के साथ ये कैसा व्यवहार ? घसीटते हुए ले गई पुलिस…

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button