चंडीगढ कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम की सूचना से हड़कंप
चंडीगढ के सेक्टर 43 कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक लेटर मिला था, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में बम रखा गया है। यह बम एक गाड़ी में है, जो 1 बजे फट जाएगा। लगभग 4 घंटे तक कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सर्च की गई।
चंडीगढ़ एसएसपी मनीषा चौधरी ने बताया कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सर्च के दौरान एक कैरी बैग में टिफिन और वॉटर बोतल मिली। इसे बम डिटेक्शन टीम से चैक करवाया गया। वहीं पंजाब से भी बम डिटेक्शन टीम भी यहां चैकिंग के लिए पहुंची थी। उसमें प्राथमिक जांच में कुछ संदेहास्पद नहीं मिला। हालांकि इसे सुनिश्चित करने के लिए चंडीमंदिर से बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस को हरियाणा पुलिस के कंट्रोल रुम से कॉल आई थी। इसके बाद कोर्ट कॉम्प्लेक्स समेत हाईकोर्ट और बस स्टैंड पर भी जांच की जा रही है।
बता दें कि भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा हुआ था। पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली कर सील कर दिया गया था। सभी वकीलों को भी बाहर रहने काे कहा गया था। इसके बाद ऑपरेशन सेल के कमांडो, डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम और रिजर्व फोर्स कोर्ट पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद रहीं।