
लुधियाना में रविवार आधी रात को एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो नाबालिग लड़कियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना दक्षिणी बाइपास के पास लाडोवाल टोल प्लाजा के निकट हुई। जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद उलट गई और बहुत दूर तक चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पांचों शवों की हालत बुरी तरह क्षत विक्षत हो गई। एक मृतक का हाथ और दूसरे का पैर तक अलग हो गया। हादसे के बाद शवों को रात करीब एक बजे सिविल अस्पताल लुधियाना पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक सभी जगराओं क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें दो नाबालिग लड़कियां और तीन युवक शामिल हैं। फिलहाल सभी की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शुरुआती जांच के अनुसार कार साउथ सिटी से लाधोवाल की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे कार डिवाइडर से टकराई। पलटी और घिसटती हुई आगे बढ़ती रही। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई कश्मीर सिंह थाना लाडोवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया। शवों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिवारों से संपर्क करने के प्रयास जारी हैं। साथ ही दुर्घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक रूप से तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना हादसे की वजह मानी जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714