चंडीगढ़
World Cup 2023 : महामुकाबले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला कल 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी (सीआईडी) रामगोपाल ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर चंडीगढ़ प्रशासन से परमिशन लिए बिना स्क्रीन लगाने या इकट्ठा होने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
डीएसपी (सीआईडी) रामगोपाल ने बताया कि सिर्फ परमिशन लेकर ही स्क्रीन या भीड़ इकट्ठा करके मैच देखने की अनुमति होगी। बेवजह पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी रहेगी। पटाखे बजाने पर पाबंदी रहेगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर तेज म्यूजिक बजाने और रात 10 बजे के बाद म्यूजिक बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। मैच के दौरान और मैच के बाद किसी भी तरह के नारे लगाने और जुलूस निकालने और हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।