संगीन अपराधों पर अंकुश के लिए हकोका कानून किया पास – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़,4 अप्रैल -तोशाम उपमंडल के गांव सण्डवा में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरपंच से सरकार की ई-टेंडरिंग प्रणाली के बारे में पूछा। इस पर सरपंच कृष्ण कुमार और साथ में ग्रामीणों ने हाथ खड़े कर ई-टेंडरिंग का समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ई-टेंडरिंग प्रणाली शुरू की है। सरकार का असली मकसद करप्शन को खत्म करना है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
गांव सण्डवा में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अपराधियों की लगाम कसने के लिए जिस प्रकार से मकोका कानून बनाया था, उसी तरह हरियाणा सरकार ने भी पिछले महीने संपन्न हो गए विधानसभा सत्र में हकोका कानून पास कर दिया है। इस कानून के बनने से नशा वह दूसरे संगीन अपराध करने वाले अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की तरह हरियाणा में भी नशे का अवैध कारोबार करने वाले दोषियों की संपत्ति को बुलडोजर से दाया जा रहा है उन्होंने आगे कहा कि दादरी और भिवानी जिला सहित 100 गांवों की चकबंदी का कार्य चल रहा है। इसे अगले 1 साल में पूरा करवा दिया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
गांव सण्डवा के निवासियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव का चकबंदी मामला राजस्व विभाग के पास चंडीगढ भिजवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंजूरी दिलवाने का आश्वासन दिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए सीएससी सेंटर में किसान को कोई शुल्क नहीं देना है। सीएससी सेंटरों को रजिस्ट्रेशन की राशि सरकार प्रदान करेगी। श्री मनोहर लाल ने गांव सण्डवा में आयुष्मान कार्ड धारक ग्रामीणों से पूछा कि उनका इलाज में रुपया तो नहीं लिया है। एक बुजुर्ग ने बताया कि हिसार के प्राइवेट हॉस्पिटल में उससे ₹18000 लिए हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल इस मामले को डीसी नरेश नरवाल को जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के लिए डीजीपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव सण्डवा में अगले 1 साल के दौरान एक करोड़ 40 लाख के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गांव के सभी निवासी अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवा ले। बढ़ी हुई आबादी के अनुसार ही सरकार गांव में ग्रांट भिजवाई जाएगी। तोशाम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या का का समाधान किया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714