DRDO के वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का निधन,

Ram Narain Agarwal passed away: प्रख्यात मिसाइल वैज्ञानिक डॉक्टर राम नारायण अग्रवाल का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में जाना जाता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बताया कि वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का निधन हैदराबाद में हुआ।
राम नारायण अग्रवाल को ‘अग्नि मैन’ के नाम से जाना जाता था डॉक्टर राम नारायण अग्रवाल ने देश में लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे अग्नि मिसाइलों के पहले कार्यक्रम निदेशक थे। इस वजह से उन्हें ‘अग्नि मैन’ के रूप में भी जाना जाता है। अग्नि, इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) कार्यक्रम ने भारत को अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन, इस्राइलयल और उत्तर कोरिया जैसे देशों के समूह में शामिल कर दिया था। वर्ष 1989 के मई महीने में कार्यक्रम निदेशक के रूप में डॉक्टर अग्रवाल और उनकी टीम ने अग्नि मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
यह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल थी, जिसे ओडिशा तट से दूर बालासोर के परीक्षण रेंज से प्रक्षेपित किया गया था। वर्ष 1983 से वर्ष 2005 तक डॉक्टर अग्रवाल ने अग्नि मिशन के कार्यक्रम निदेशक के रूप में काम किया। इसके बाद वे एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल) के निदेशक के रूप में सेवानिवृत्त हुए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
 
				
 
						





Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714