
महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 29 सितंबर से शुरू होगा और 26 अक्टूबर तक खेला जाएगा। महिला वनडे विश्व कप 2025 में 8 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी। महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 भारत में आयोजित किया जाएगा। सभी मैच विशाखापटनम, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के साथ-साथ मुल्लांपुर में खेले जाएंगे। मुल्लांपुर स्टेडियम चंडीगढ़ के निकट में होगें। मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर में अभी तक कोई महिला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में दो महिला एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। 1997 विश्व कप का एक मैच भी यहां आयोजित किया गया था। हालांकि, महिला वनडे विश्व कप 2025 का मैच होलकर स्टेडियम में आयोजित होने की संभावना है। विशाखापटनम स्थित एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम ने छह महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय और पांच महिला एकदिवसीय मैचों की मेजबानी की है। इस मैदान पर आखिरी महिला मैच 2014 में आयोजित किया गया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मेजबान भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने 2025 महिला एक दिवसीय विश्व कप के लिए योग्यता प्राप्त कर ली है। अंतिम दो टीमों का फैसला महिला विश्व कप क्वालीफायर के माध्यम से किया जाएगा। यह विश्व कप 9 अप्रैल से लाहौर में खेला जाएगा। यदि पाकिस्तान क्वालीफाई कर लेता है तो विश्व कप हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच यूएई या श्रीलंका में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच 2025 पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आपसी समझौता हुआ। आपको बता दें कि भारत पांचवीं बार महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। भारत ने आखिरी बार 2016 में टी20 विश्व कप के दौरान किसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। इस दौरान टीम को निराशा का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गयी। महिला वनडे विश्व कप 2025 के प्रारूप की बात करें तो यह 2022 की तरह ही होगा। आगामी टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच 31 मैच खेले जाएंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714