
माननीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार पूरे पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसके अनुसार 14 दिसंबर को वोटिंग और 17 दिसंबर 2025 को वोटों की गिनती होनी है जिसके तहत डा. पल्लवी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों के साथ डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स मलिकपुर में एक रिव्यू मीटिंग की गई। मीटिंग में सर्वश्री दलजिंदर सिंह ढिल्लों एसएसपी पठानकोट, संजीव शर्मा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डा. जसवंत सिंह एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डेवलपमेंट, मेजर डा. सुमित मुध एसडीएम धार कला, राकेश मीणा एसडीएम पठानकोट और अलग-अलग ब्लॉक में तैनात चुनाव अधिकारी भी मौजूद थे। इस मौके पर जानकारी देते हुए डा. पल्लवी डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने बताया कि जिला पठानकोट में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।
13 दिसंबर को ब्लॉक घरोटा, पठानकोट, धार, बमियाल, सुजानपुर और ब्लॉक नरोट जैमल सिंह से अलग-अलग पोलिंग बूथों पर चुनाव पार्टियां भेजी जाएंगी ताकि 14 दिसंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव हो सकें। उन्होंने बताया कि चुनाव कमिश्नर की तरफ से दी गई हिदायतों के मुताबिक जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों को ध्यान में रखते हुए वोटिंग और काउंटिंग के सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। वोटिंग और काउंटिंग के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी वोटर को पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी। वोटरों से पोलिंग बूथ पर शांति बनाए रखने और चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराने में सहयोग करने की भी अपील की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714