‘पीएम मोदी के लिए देश पहले, बाकि सब बाद में’ – सीएम मनोहर लाल

चण्डीगढ़, 20 सितंबर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में यही बात रहती है कि देश पहले, बाकि सब बाद में आता है। उन्होंने देश के साथ अपने आप को आत्मसात कर लिया है और देश की संस्कृति व इतिहास को पूरे विश्व में फैलाया है।
ये विचार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय के आडिटोरियम में आयोजित ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ शीर्षक वाली पुस्तक के विमोचन अवसर पर व्यक्त किये। यह पुस्तक सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी आर के पचनंदा, जो वर्तमान में हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन हैं, द्वारा सम्पादित की गई है। पुस्तक में कई लेखकों ने अपने लेख दिए है जिनमें बताया गया है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को बदला है और अपने विजन को वास्तविक रूप दिया है। इसमें कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री मोदी ने कुशलतापूर्वक देश का नेतृत्व करके उस विपदा से देश को बाहर लाने, उनके शासनकाल में अपनाये गये आर्थिक सुधारों के वर्णन के साथ-साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत द्वारा निभाई गई अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिभागी देशों को ऐसे समय में राह दिखाई है जब पूरा विश्व कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश के 14वें राष्ट्रपति रहे श्री रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिताएं समय का उल्लेख किया और कहा कि आज पुस्तक विमोचन का यह विशेष अवसर है क्योंकि इस पुस्तक के पात्र मोदी और उनका व्यक्तित्व बहुत महत्वपूर्ण है। यह पुस्तक प्रधानमंत्री मोदी के जीवन चरित्र, विचार, विजन, उपलब्धियां, उनसे मिली प्रेरणा आदि पर लिखी गई है। मनोहर लाल ने कहा कि इस पुस्तक को पढ़ते समय पाठक को ऐसा लगेगा कि जैसे हम उन घटनाओं को देख रहे है, जिनका वर्णन किया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी साधारण परिवार में जन्म लेकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बने है। यही नहीं, हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार उनको विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता आंका गया है। उनकी लोकप्रियता 73 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उन्हें काम करने का अवसर मिला। उस दौरान उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रयोगधर्मी है और कोई भी प्रयोग करने से पहले वे यह सोचते है कि वह कार्य समाज हित में है, देश हित में है। इसके साथ मनोहर लाल ने यह भी कहा कि मोदी जी कहते है कि नये प्रयोग करते समय ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। मोदी जी ने देश में बड़े बड़े निर्णय लिये और कभी हिचके नहीं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने जीएसटी लागू कर ‘एक देश एक टैक्स’ प्रणाली को वास्तविकता में बदला जिसके परिणामस्वरूप देश में हर महीने 1.75 लाख करोड़ रूपये टैक्स का संग्रहण हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने राम जन्म भूमि के मसले को हल करवाया। अनुच्छेद 370 के विभिन्न प्रावधानों को हटाकर जम्मू कश्मीर की तस्वीर और तकदीर बनाने का काम किया, उसे देश अभिन्न अंग बना दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान को माकुल जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी अपने देश में अंदरूनी स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ देश की संस्कृति और इतिहास को विश्व भर में प्रसारित कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत चंद्रयान-3 को चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव में सफल लांच करने वाला पहला देश बना, पीएम मोदी के आग्रह पर योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि आज दुनिया शांति की तलाश में है और भारतवर्ष के सिद्धांत दुनिया को शांति दे सकते है जैसा श्रीमद्भागवत गीता में निहित है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक लेकर आये है, जो कि वर्षो से लंबित था। इसके अलावा मोदी जी ने ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ का नया विचार दिया है जो आने वाले समय में साकार होगा। श्री मनोहर लाल ने कहा कि पूरे समाज को साथ लेकर किस प्रकार से निर्णयों पर पहुंचा जा सकता है, यह मोदी जी ने सिखाया है। वे हमेशा दीन दयाल उपाध्याय के दिखाये रास्ते पर चलते हुए इसके लिये प्रयासरत रहते है कि किस प्रकार अंत्योदय अर्थात समाज में सबसे गरीब परिवारों को आगे लाया जाएं। पुस्तक के प्रकाशक राजन आर्य ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पुस्तक के संपादक आर के पचनंदा को श्रीमद् भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन नलिन कोहली ने किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714