
तरनतारन, 6 नवंबर
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के उस ऐतिहासिक फैसले की सराहना की है, जिसके तहत खिलाड़ियों के लिए ‘स्पोर्ट्स मेडिकल काडर’ में 110 नए पदों को मंजूरी दी गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
शैरी कलसी ने कहा कि यह कदम साबित करता है कि ‘आप’ सरकार सिर्फ बातें नहीं करती, बल्कि पंजाब के नौजवानों और खिलाड़ियों के भविष्य को सुधारने के लिए ठोस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तरनतारन के लोग ‘आप’ सरकार के इसी जन-हितैषी एजेंडे को देखकर पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को जिताने का मन बना चुके हैं।
शैरी कलसी ने कहा कि मान सरकार का यह दूरदर्शी फैसला पंजाब के खेल ढांचे को जमीनी स्तर पर मजबूती देगा। इन 110 पदों (जिसमें ग्रुप-ए, बी और सी के विशेषज्ञ शामिल हैं) से हमारे खिलाड़ियों को ‘मेडिकल कवच’ मिलेगा। यह स्टाफ खिलाड़ियों को चोट लगने पर बेहतर इलाज, तेज रिकवरी और वैज्ञानिक आधार पर उनके प्रदर्शन को निखारने में मदद करेगा, ताकि पंजाब के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और चमक सकें।
उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे मेडिकल और पैरा-मेडिकल नौजवानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है, जिनके लिए 110 पक्की सरकारी नौकरियों के दरवाजे खुले हैं। शैरी कलसी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के हवाले से कहा कि पहले दी गई हजारों नौकरियों की तरह, ये 110 भर्तियां भी पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होंगी। ‘आप’ सरकार में किसी रिश्वत या सिफारिश (पर्ची) की कोई जगह नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा ये मेडिकल टीमें पहले चरण में पटियाला, अमृतसर, जालंधर और लुधियाना समेत 12 प्रमुख खेल केंद्रों में तैनात की जा रही हैं। उन्होंने तरनतारन के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हलके के विकास और अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए ‘आप’ सरकार के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को हरमीत सिंह संधू को जिताने का मतलब है तरनतारन की तरक्की की गारंटी देना। हरमीत संधू की जीत यह सुनिश्चित करेगी कि तरनतारन के नौजवानों और खिलाड़ियों को भी ऐसी सभी सुविधाएं मिलें।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714